
थाना नर्मदानगर द्वारा बालिका के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को
12 घंण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 23 दिसंबर 2025
दिनांक 22.12.2025 को थाना नर्मदानगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिकढालिया मे गाँव में घूम-घूम कर चैन लगाने वाले आरोपी कमल सिलोटे ने खेत में जा रही 09 वर्षीय बालिका का बुरी नियत से हाथ पकडकर छेड़छाड़ किया। जिस पर से थाना नर्मदानगर मे अपराध क्रमांक अप क्रं 284/25 धारा 75(2) बीएनएस एवं 7/8,9m/10, 11(i)/12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया|
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा महिला सबंधी एवं गंभीर अपराध के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है| इसी तारतम्य मे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूँदी श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नर्मदानगर निरीक्षक विकाश खिची के नेतृत्व मे गठित थाने की टीम द्वारा 12 घंण्टे के अंदर छेडछाड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 23.12.2025 को खण्डवा न्यायालय मे पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल खण्डवा भेज दिया गया है।











