
गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में बुधवार को अग्रवाल धर्मशाल में उप शाखा गंगधार चौमहला
राजस्थान पेंशनर समाज की मीटिंग आयोजित हुई उप शाखा अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने नए सदस्य कालू लाल मेहर एवं सत्यनारायण लोहार का स्वागत किया तथा दिसम्बर माह में जिन सदस्यों का जन्मदिन था उनका अभिनंदन किया सभी सदस्यों ने मिलकर पेंशनर दिवस मनाया इस अवसर पर डी एस नकारा को याद किया एव उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये उनके द्वारा किये कार्यों पर प्रकाश डाला गया उपस्थित सभी पेंशनर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उपखंड मुख्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को 8 वे वेतन आयोग के विचार हेतु पेंशनर को भी संशोधित पेंशन एवं अन्य परिलाभ देने हेतु बिंदु सम्मिलित करने एवं अन्य मांगो का ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर सभी पेंशनर उपस्थित रहे l







