ताज़ा ख़बरें

बड़ोद 16 दिसंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आयोजनl।

बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्ट

बड़ोद 16 दिसंबर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आयोजनl।

आगर जिले के बड़ौद में आज आलोट रोड चौराहा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वदेशी जागरण को लेकर स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा पांडुला से भोपाल तक की जा रही है जो आज बड़ौद पहुंची इस रथ यात्रा का उद्देश्य देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति जागरूक करना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश अखिल भारतीय जैन सोशल ग्रुप मालवा रीजन अध्यक्ष अशोक कुमार मोदी वह सदस्यों ने रथ यात्रा का फूल माला से स्वागत किया गया। रथ मैं एलईडी दिखा कर लोगों को स्वदेशी अपनाने की अपील की गई मोदी ने कहा कि
“स्वदेशी अपनाएँ, देश बचाएँ”
का संदेश आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होते हैं।

मालवा रीजन के सदस्य भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष पंकज पिछोलिया, कमलेश नौलखा, मनोज चन्द्रगोत्रीय, प्रकाश तलेरा, हेमेन्द्र जैन मनन मोदी द्वारा रथ यात्रा के माध्यम से देसहित में सदस्य अपनाने का संकल्प का आह्वान किया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!