गंगधार

/झालावाड़ रिपोर्ट आबिद मंसूरी
झालावाड़ जिले के तलावली पंचायत के बिलावली गांव के अंतर्गत मुख्य कुंडला रोड पशु चिकित्सालय के पीछे वार्ड नंबर 3 में बसी गलियों में रह रहे रहवासीयो सालों से कर रहे हैं विकास का इंतजार इन गलियों में न तो आजतक ना तो रोड बने ना नालियां बनी ना ओर कोई विकास कार्य हुआ।
मोहल्ले वासियो का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों की अवगत कराया गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया।इसलिए आज हम सभी रहवासियो द्वारा उपखंड कार्यालय गंगधार पहुचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।साथ ही जल्द से जल्द मोहल्ले वासियों समस्याओं के निराकरण के लिए निवेदन किया।







