
मेरठ-बागपत हाईवे पर भीषण हादसा: हिंडन नदी में गिरी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत बागपत/मेरठ | 16 दिसंबर 2025 मेरठ-बागपत सीमा पर थाना जानी क्षेत्र के अंतर्गत हिंडन नदी पुल पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किसी मामले की विवेचना (जांच) कर मेरठ से वापस लौट रही बागपत पुलिस की एक निजी कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फीट नीचे हिंडन नदी में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में एक हेड कांस्टेबल और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मुख्य घटनाक्रम समय: हादसा मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे हुआ। स्थान: मेरठ-बागपत मार्ग, बालैनी/जानी बॉर्डर स्थित हिंडन नदी का पुल।
वजह: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोहरे या किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पुल के बीच से सीधे नीचे गिर गई।
हताहतों का विवरण हादसे का शिकार हुई कार मारुति इग्नीस बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:
राहुल चौधरी (35): हेड कांस्टेबल, निवासी बुलंदशहर (वर्तमान तैनाती: सिंघावली अहीर थाना/डोला चौकी, बागपत)।अजरुद्दीन उर्फ अजरू (32): निवासी ग्राम बसोद, बागपत।घायलों के नाम: कांस्टेबल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैय्यब। सभी घायलों को मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही बागपत और मेरठ की पुलिस टीमें मौके पर पहुँचीं। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को नदी से बाहर निकाला गया। बागपत के एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम मेरठ के जानी क्षेत्र में एक दबिश देकर वापस लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
“हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायल गुड्डू को होश आने पर उसने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हो सका।










