

रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ, 17 जनवरी 2026।
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल तलावली में नव निर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
लोकार्पण के पश्चात मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पवन ऊर्जा, टेरेस गार्डन एवं जल निष्कासन जैसी नवाचारी पद्धतियों पर आधारित मॉडलों को देखा। दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियों के नवाचार एवं रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही स्मार्ट कक्षाओं का निरीक्षण कर आधुनिक शिक्षण पद्धतियों की जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। शासन द्वारा विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त कक्ष के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा और उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलेगी।
कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों के माध्यम से आधुनिक, नवाचारयुक्त एवं व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल इस बात का प्रमाण हैं कि वे नवीन तकनीकों एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को गहराई से समझ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को रचनात्मक सोच विकसित करने तथा शिक्षा के साथ नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की गई तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।












