
झाबुआ। दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा शिविर के दूसरे एवं तीसरे दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना की निर्धारित दिनचर्या के अनुसार विविध गतिविधियों का सफल संचालन किया गया।
शिविर के दूसरे दिवस प्रातः प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसके पश्चात योग, व्यायाम एवं परियोजना कार्य के अंतर्गत गुरुकुल परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में आयोजित बौद्धिक सत्र में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद केंद्र मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी रचना जानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
बौद्धिक सत्र में विशेष वक्ता के रूप में शिवगंगा के संस्थापक पद्मश्री श्री महेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के लिए समाज एवं देश सेवा हेतु स्वयं को तैयार करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। एनएसएस के माध्यम से युवा विद्यार्थी समाज और राष्ट्र के सच्चे सेवक के रूप में अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं।
शिविर के दूसरे एवं तीसरे दिवस के कार्यक्रमों का संचालन एनएसएस की स्वयंसेविका मीनाक्षी ताहेड ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में छाया मावी द्वारा आभार व्यक्त किया












