ताज़ा ख़बरें

भगवान पार्श्वनाथ चंद्र प्रभु के जन्म तप कल्याणक पर 15 दिसंबर आयोजित होगी शांति धारा।

खास खबर

भगवान पार्श्वनाथ चंद्र प्रभु के जन्म तप कल्याणक पर 15 दिसंबर आयोजित होगी शांति धारा।

खंडवा। सराफा स्थित अति प्राचीन पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मूलनायक प्रभु 1008 श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान एवं अष्टम तीर्थेश्वर श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान का 15 दिसंबर पौष वदी एकादशी को प्रातः 7:00 बजे जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव मनाया जाएगा। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विभव सागर महाराज जी के मुखारविंद से ससंघ सानिध्य में मूलायक प्रभु श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के मस्तक पर व जलवट में विराजमान श्री 1008 चंद्रप्रभ भगवान के मस्तक पर अभिषेक एवं वृहत शांतिधारा की जावेगी। समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन भटयांन ने सभी साधर्मी बंधु समाजजन से आयोजित अनुष्ठान में परिवार सहित उपस्थित होकर पुण्य प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!