ताज़ा ख़बरें

टेनिस के अंतिम स्टेट रेंकिंग में खंडवा के तीन खिलाड़ी।

खास खबर

टेनिस के अंतिम स्टेट रेंकिंग में खंडवा के तीन खिलाड़ी।

टूर्नामेंट में यथार्थ यादव को मिली चौथी सीड।

खंडवा। खंडवा के टेनिस खिलाड़ी एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। भोपाल में 22 दिसंबर से आयोजित साल के चौथे और अंतिम स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने खेल के जौहर दिखाएंगे। खंडवा से शामिल यथार्थ यादव को टूर्नामेंट में चौथी सीड मिली है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग के एनआईएस टेनिस कोच अमीन अहमद के मार्गदर्शन में टेनिस में कई खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में साल का अंतिम टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें खंडवा से अंडर—14 आयुवर्ग में शामिल यथार्थ को टूर्नामेंट में चौथी सीड दी गई है। टीम में अंडर—12 और 14 आयुवर्ग सूर्यांश कनेल, अंडर—14 और 18 आयुवर्ग में यथार्थ यादव एवं अंडर—14 में अविका मंडलोई भाग ले रही हैं। यथार्थ यादव को अंडर—14 और अंडर—18 दोनों ही आयुवर्ग में चौथी सीड प्राप्त है। इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिलाधीश ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागार्जुन बी गौड़ा, एटीडीएस अध्यक्ष श्री प्रमोद चतुर्वेदी समाजसेवी सुनील जैन आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!