
मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही जारी
—
खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग के दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे ग्राम खालवा, खारकला, मलगांव और कुंडई माल में दबिश की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कुल 80 नग रॉयल सेलेक्ट व्हिस्की विदेशी मदिरा, 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। महुआ लहान को विधिवत मौके पर नष्ट किया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री विकास मंडलोई ने बताया कि इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 6 प्रकरण कायम किए गए तथा जप्तशुदा मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 28,500 रूपये है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।











