
जनवरी माह में होने वाले समरसता के हिंदू सम्मेलन को लेकर स्वयंसेवक घर घर कर रहे हैं जनसंपर्क।
खंडवा। जनवरी में हिंदू सामाजिक समरसता के भाव को लेकर कई स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे। इस हेतु जगह-जगह पर बस्ती बैठक के साथ स्वयंसेवक गृह संपर्क कर हिंदू सम्मेलन में लोगों को आमंत्रित करने का निमंत्रण दे रहे हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आनंद नगर बस्ती के स्वयंसेवको द्वारा हिंदू सम्मेलन को लेकर सघन गृह संपर्क अभियान प्रारंभ है। हिंदू सम्मेलन की तैयारी जोर- शोर से चल रही है इस निमित्त कई कार्यकर्ता स्वयंसेवक बंधु सहसंयोजक हिंदू सम्मेलन राजेंद्र भार्गव, बाबा मिटावलकर, संतोष राठौड़, नितेश पटेल, सुरेश कुमार राय, बृजभूषण झा, राकेश शरण, सतीश पौराणिक,दीवान जी, पीसी राठौर, श्री बघेल जी श्री पवार जी,मदन लाल सोनी मनोज पाठक अशोक सोनी राजेशजी चौक
से एवं कई कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में जुटे हुए हैं।












