ताज़ा ख़बरें

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी

खास खबर

प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी

खण्डवा//प्रदेश सरकार के पर्यटन, संस्कृति व धार्मिक न्यास विभाग के मंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की गत दो वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि खण्डवा जिले में निजी क्षेत्र की चार सोलर पॉवर प्लांट इकाईयों से लगभग 490 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बताया कि ओंकारेश्वर में लगभग 3 हजार 500 करोड़ के निवेश से 278 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बताया कि खंडवा जिले में कुसुम-ए तथा कुसुम-सी योजना में 24.2 मेगावाट सोलर ऊर्जा उत्पादन प्लांट स्थापित किया गया है। खंडवा जिले में कुल 690 उपभोक्ताओं द्वारा कुल 5.4 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षों में पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत 413 हितग्राहियों को 3.21 करोड़ सब्सिडी प्रदान कर लाभान्वित किया गया है।
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बताया कि विगत दो वर्षों में जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 8417 बच्चियों का पंजीयन किया गया है। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 2,16,412 हितग्राही बहनें लाभान्वित हुई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत 98 हितग्राही लाभांवित हुये हैं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 2025-26 में अब तक 6995 हितग्राही लाभांवित हुई है। विगत दो वर्ष में 29 नये आंगनवाडी भवन बनाये गये है। विगत दो वर्षों में 51 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को मुख्य आंगनवाड़ी केन्द्रों में परिवर्तित किया गया है।
प्रभारी मंत्री श्री लोधी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं लाडली बहना की हितग्राही महिलाओं को 450 रूपये में एल.पी.जी. रिफिलिंग की सुविधा प्रदान की गई है। खण्डवा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2025-26 मे 122 नवीन हैण्ड पम्प स्थापित किए गये हैं। भूजल की बजाय सतही जल के उपयोग के लिए जल निगम द्वारा 3 समूह नलजल योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 1371 शासकीय शाला एवं 1292 आंगनवाड़ी केंद्रों में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई गई है। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 444 योजनाएं पूर्ण की गई हैं, जिसने कुल 159329 ग्रामीण परिवारों को पेयजल प्राप्त हो रहा है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!