ताज़ा ख़बरें

पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा आज से प्रारंभ।

खास खबर

पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा आज से प्रारंभ।

सेवा के माध्यम से प्रथम बार उज्जैन से ओंकारेश्वर हेलीकॉप्टर से आ रहे तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन सांसद विधायक करेंगे।

खंडवा।। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं वही हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं साथ ही जनता की सुविधाओं के लिए भी कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश में पहला अंतर राज्यीय वायु सेवा संचालित करने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश बन गया है। जहां पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा प्रारंभ की गई है। यह सेवा तीन अलग-अलग स्थान पर उज्जैन इंदौर ओंकारेश्वर, जबलपुर कान्हा बांधवगढ़, भोपाल पचमढ़ी मढई में शुरू की गई है। सप्ताह में पांच दिनों तक इसका संचालन किया जाएगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गर्व का विषय की हमारे जिले को भी इस पर्यटन सेवा का लाभ प्राप्त होने जा रहा है 21 नवंबर शुक्रवार को पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के माध्यम से प्रातः 8:00 बजे महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रथम बार यात्रियों को लेकर हेलीकॉप्टर प्रातः 9:00 तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचेगा। इस सेवा के माध्यम से ओंकारेश्वर में प्रथम बार हेलीकॉप्टर से आ रहे तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन और अगवानी खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल, नगर ओंकारेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष प्रकाश परिहार एवं अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!