
बदायूं कुलचौरा के पास बोलेरो गाडी की टक्कर से नंदी की हुई मौत मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन

ग्राम कुलचौरा गैस एजेंसी के एक नंदी बाबा को बोलेरो ने टक्कर मार दी और नंदी बाबा की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संस्थापक राहुल त्रिवेदी जी मौके पर पहुंचे उनके साथ शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के उत्तर प्रदेश सचिव अभय पंडित भोला मौके पर पहुंचे बही मौके पर पुलिस प्रसासन ने पहुच कर नंदी बाबा को

वहां दफन करवाया वही शिव ताण्डव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने कहा कि यहां के अधिकारी और शासन और प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं हमारी गौ माता और नंदी बाबा हजारों की तादाद में सड़कों पर घूम रहे हैं आए दिन उनके एक्सीडेंट हो रहे हैं और मौके पर मौत हो रही है जल्द ही इस पर अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान पूरे उत्तर प्रदेश में जन आंदोलन करने को मजबूर होगा जल्द ही जिला अधिकारी बदायूं और कमिश्नर बरेली को ज्ञापन दिया जाएगा













