ताज़ा ख़बरें

किसी भी मंदिर की शोभा उसके शिखर से होती है मंदिर का नवनिर्माण कर शिखर करेंगे स्थापित, ,,अध्यक्ष श्री नागोरी,,

खास खबर

किसी भी मंदिर की शोभा उसके शिखर से होती है मंदिर का नवनिर्माण कर शिखर करेंगे स्थापित, ,,अध्यक्ष श्री नागोरी,,

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट की बैठक संपन्न सर्वसम्मति से श्री नागोरी बने ट्रस्टी एवं अध्यक्ष।

खंडवा। किसी भी मंदिर की शोभा एवं भव्यता उसके शिखर से होती है। बजरंग चौक के समीप मुनि बाबा मंदिर जो की काफी प्राचीन मंदिर है यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर श्री द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट के अधीन है। इस प्राचीन मंदिर को एक नए रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय हुआ है। यह बात मंदिर ट्रस्ट के नवीन ट्रस्टी एवं सर्वसम्मति से नियुक्त अध्यक्ष लखन नागोरी ने बैठक में व्यक्त किये, श्री नागौरी ने कहा कि आप सभी ट्रस्ट मंडल के सदस्यों के सहयोग से हम मंदिर का नया नक्शा बनाकर मंदिर को भव्यता प्रदान करते हुए शिखरनुमा बनाएंगे। समाजसेवी और ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी सुनील जैन ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश बाहेती के निधन के पश्चात नए ट्रस्टी के रूप में मंदिर क्षेत्र के ही समाजसेवी लखनलाल नागोरी जी को आयोजित बैठक में ट्रस्टी बनाकर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का पदभार रविवार की बैठक में उन्हें सोंपा है। सभी उपस्थित ट्रस्टीयो ने यह संकल्प लिया कि मुनी बाबा मंदिर का जिर्णोद्धार शीघ्र शुरू होगा। जिससे मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता आगे बढ़े। रविवार को संपन्न हुई बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री नागोरी को सभी ट्रस्टीयो द्वारा स्वागत अभिनंदन कर उन्हें शुभकामना दी गई। बैठक में श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट की संपत्ति बजरंग चौक स्थित मुनीबाबा मंदिर, बाहेती कॉलोनी स्थित मंदिर,गणेशगंज में आवास एवं ईल्ली नाला स्थित खेती की भूमि को लेकर भी चर्चा संपन्न हुई। सुनील जैन ने बताया कि आयोजित ट्रस्ट मंडल की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन लाल नागौरी,सचिव अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष विजय राठी, ट्रस्टी सुनील जैन, मंगलेश तोमर, राज नारायण परवाल, मुन्ना लाल सोनी, कृष्णकांत हेड़ा, पवन अग्रवाल, मुकेश चौरसिया ने बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया ।बैठक में बजरंग चौक स्थित मुनी बाबा मंदिर के पुनर्निर्माण पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!