

*दलित अत्याचार और लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी दलित नेता मनोज परमार को कल खंडवा में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में सम्मानित किया गया ll*
खंडवा। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज परमार का रविवार को खंडवा प्रवास के दौरान कई स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रवास की शुरुआत खंडवा की लोकप्रिय विधायक कंचन मुकेश तनवे के निज निवास पहुँचकर हुई, जहां मनोज परमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, रोटरी क्लब अध्यक्ष सतनाम होरा, विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक लोकेंद्र सिंह गौड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तपन डोगरे, भाजपा नेता मनोज तिवारी, बलदेव मौर्य सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसके उपरांत डायमंड एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने परमार का स्वागत कर उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। यहाँ छात्रों को राष्ट्रवाद, शिक्षा और हिंदुत्व के मूल्यों पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “युवा शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।” इस कार्यक्रम में कोचिंग संचालक राजीव मीणा, जिला अध्यक्ष प्रभु मसानी, नगर अध्यक्ष नागेश ओशवाल, भाजपा नेता हरगोविंद मीणा एवं सरपंच दिलीप सहित अनेक विशिष्टजन मौजूद रहे।
प्रवास के दौरान जय हिंद डिफेंस ट्रेनिंग ग्रुप सेंटर एवं श्री प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संघ द्वारा विशेष रूप से स्वागत किया गया। इस दौरान समाज उन्नति व संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
आध्यात्मिक दर्शन के क्रम में उन्होंने दादा धुनी वाले दरबार में पहुँचकर पूजा-अर्चना की एवं देशवासी व समाजजनों की उन्नति की कामना की।
दिन में आयोजित बलाई समाज धर्मशाला भूमिपूजन एवं दिवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर उन्होंने कहा —
“समाज की प्रगति, शिक्षा और संगठन ही हमारी सफलता का पथ है।”
समारोह में दलित अत्याचार और लव जिहाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमेशा गरीब और कमजोर वर्ग के लिए आंदोलन करने वाले दलित नेता और अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को *समाज गौरव* की उपाधि से सम्मानित किया गया ll
खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक छाया मोरे, खण्डवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, खण्डवा जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समाजजनों के सहयोग एवं स्वागत के लिए परमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“समाज की उन्नति ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”












