ताज़ा ख़बरें

मुख्य मंदिर ओंकारेश्वर, ममलेश्वर एवं ओंकारेश्वर बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक खण्डवा व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम मांधाता मे ली गयी बैठक

खास खबर

मुख्य मंदिर ओंकारेश्वर, ममलेश्वर एवं ओंकारेश्वर बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक खण्डवा व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रुम मांधाता मे ली गयी बैठक
खंडवा, 11 नवंबर 2025 दिल्ली में ब्लास्ट की घटना को देखते हुये दिनांक 11.11.2025 को पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय व्दारा मुख्य मंदिर ओंकारेश्वर, ममलेश्वर एवं ओंकारेश्वर बांध की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रुम मांधाता मे

बैठक ली गयी।बैठक मे नगर परिषद ओंकारेश्वर के सीएमओ श्री कृष्णा क्षितिज (आई.ए.एस.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूंदी श्री मनोहर सिंह गवली,थाना प्रभारी मांधाता निरीक्षक अनोख सिंह सिंदिया, सीआईएसएफ के कम्पनी कंमाडर निरीक्षक नंदलाल सिते, नायब तहसीलदार उदयसिंह मण्डलोई,मुख्य मंदिर ओंकारेश्वर के प्रबंधक अशोक महाजन, सहायक आशीष दीक्षित, दीपक मालाकार, ममलेश्वर मंदिर के ट्रस्टी दुलेसिंह सोलंकी व ओंकारेश्वर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार श्री देवेन्द्र चौकसे, श्री अर्पण दुबे, श्री ललित दुबे, श्री घनश्याम महिलीया, प्रदीप ठाकुर उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा व्दारा ओंकारेश्वर मुख्य मंदिर एवं ममलेश्वर मंदिर व ओंकारेश्वर बांध की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की जांच परख के पश्चात ही जाने दिया जाएगा। सुरक्षा के मान से घाट एवं पार्किंग व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी। होटल एवं धर्मशाला में आने वाले लोगों की भी जांच परख सुनिश्चित की जाएगी। कई दिनों से खड़े संदिग्ध वाहनों की सूचना पुलिस को देने के लिये बताया गया।
सीसीटीवी सर्विलेंस का महत्त्वपूर्ण जरिया होता है। शासन की ओर से प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है। सभी होटल,लाज,धर्मशाला में आवश्यक रूप से सीसीटीवी लगाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रुकने वाले व्यक्तियों की जानकारी थाने में आवश्यक रूप से देनी होगी,अन्यथा जिला दंडाधिकारी खंडवा द्वारा जारी 163 BNSS के आदेश के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिले में पूर्व में भी दो होटल संचालकों के विरुद्ध थाने में सूचना न पर से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। होटल, धर्मशालाओं मे रुकने वाले यात्रियो की आकस्मिक चेकिंग हेतु थाना प्रभारी मांधाता को निर्देशित किया गया।
बैठक मे उपस्थित ओंकारेश्वर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधुओ व्दारा सुरक्षा को लेकर दिए गए सुझावों को अमल में लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एसडीओपी मूंदी व थाना प्रभारी मांधाता को दिये गये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!