

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर पतित पावन मां बैनगंगा नदी के विश्राम घाट में श्रद्धालुओ के द्वारा चुनरी भेंट की गई। इस अवसर पर नदी तट में सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु का तातां लगा रहा, वही कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विशेष कर महिलाओ ने बड़ी संख्या में बैनगंगा नदी में डुबकी लगाई और पूजन पाठ किया। साथ ही शाम 4 बजे से हवन, पूजन के बाद मां बैनगंगा की आरती के पश्चात दीप दान किया गया और माँ बैनगंगा को चुनरी भेंट की गई।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चुनरी यात्रा निकली गई, उक्त चुनरी यात्रा कार्यक्रम का आयोजन नगर के पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश चौहान के निज निवास विधुत मण्डल कार्यालय के सामने से बैनगंगा नदी तट तक आयोजित की गई, जिसमे शाम 4 बजे से पूरे धूमधाम के साथ इस चुनरी यात्रा शोभायात्रा के साथ निकली गई।












