ताज़ा ख़बरें

धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व अवैध भंडार पर बड़ी कार्यवाही 435 क्विंटल धान जप्त

किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवम्बर से होगा प्रारंभ

राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ कर 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस वर्ष कॉमन धान 2369 रूपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-एक धान 2389 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित है। जिले में धान उपार्जन के लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं। धान की खरीदी वास्तविक किसानों से ही किया जाना है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सभी तैयारियां की गई है। खरीदी के दौरान अवैध परिवहन, भंडारण तथा कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा राजस्व ,खाद्य कृषि और मंडी बोर्ड के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। निरीक्षण दल द्वारा आज स्टॉक से अधिक अवैध रूप से भंडारित धान की शिकायत प्राप्त होने पर आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान 5 स्थानों पर 435 क्विंटल (1195 बोरी) धान जप्त किया गया। जप्ती प्रकरणों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दल द्वारा मां काली ट्रेडर्स पेंड्रा में स्टॉक में अंतर पाए जाने पर 130 क्विंटल (400 बोरी), रतन गोयनका के गोदाम पेण्ड्रा में 50 किंवटल (130 बोरी), विकास ट्रेडिंग कंपनी पेंड्रा में 50 किंवटल (125 बोरी), गौरव पोद्दार अडभार पेंड्रा में 55 क्विंटल (140 बोरी) और मोनू सुल्तानिया अमरपुर पेंड्रा में 150 क्विंटल (400 बोरी) धान स्टॉक से अधिक भंडारण पाए जाने पर जप्त किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!