
*स्व. लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी की 103वीं जयंती पर योग, सेवा और संस्कारों का संगम*
*आदर्श योग व लायन्स क्लब ने गुरुजी की जयंती पर किया योग चिंतन, सेवा और संस्कारों का संचार*
खण्डवा। आदर्श योग एवं संस्कार प्रतिष्ठान व लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा योगाचार्य स्व. लक्ष्मीनारायण गुप्त गुरुजी की 103वीं जन्म जयंती तिथि अनुसार मार्गशीर्ष प्रतिपदा पर योग, सेवा, संस्कार और गौसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई।समाजसेवी नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि आदर्श योग के अध्यक्ष डॉ दिलीप जैन, सचिव नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष दामोदर गर्ग,लायन्स अध्यक्ष आशा उपाध्याय, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन लाड़ के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे टेगौर पार्क में योग साधना एवं गुरु स्मरण से हुआ। द्वारका शर्मा के मार्गदर्शन में सुंदरकांड पाठ आयोजित हुआ। प्रातः 8.30 बजे तुलसी उद्यान में “करो योग – रहो निरोग” विषय पर योग कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें योग, प्राणायाम की बारीकियों, तथा गुरुजी के योग संदेश से अवगत कराया गया। भजनों के साथ ही गुरुजी की स्मृति में पौधरोपण किया गया।
दोपहर में लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित लायन्स भोजन सेवा केंद्र पर गाँधी प्रसाद गदले ,अखिलेश गुप्ता, नारायण बाहेती के मार्गदर्शन में 250 से अधिक मरीजों, परिजनों और जरूरतमंदों को बैठाकर भोजन कराया गया।
शाम 5 बजे गुरुजी के गौसेवा संदेश को साकार करते हुए गणेश गौशाला में गायों को चापड़, गुड़ एवं गौग्रास खिलाया गया। गुरुजी की प्रेरणा से साप्ताहिक गौसेवा अभियान भी संचालित है।
अध्यक्ष डॉ. दिलीप जैन ने कहा कि “गुरुजी की कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं रहा। योग एवं संस्कार के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”
लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष आशा उपाध्याय ने बताया कि गुरुजी ने लायन्स क्लब के साथ अनेक योग शिविर आयोजित कर हजारों नागरिकों को लाभान्वित किया।
नारायण बाहेती ने कहाकि गुरुजी द्वारा प्रारंभ की गई योग-व संस्कार की परंपरा आज भी उनके शिष्य निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आदर्श योग टीम व लायन्स सदस्यों द्वारा डॉ दिलीप जैन व दामोदर गर्ग के सहयोग से टेगौर पार्क, तुलसी उद्यान सहित अनेक स्थानों पर पौधरोपण, संरक्षण तथा गार्डन जिम संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है, जिससे सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।द्वारका शर्मा,आरिफ राजा,सुनील जैन विजय सोनी,राम गंगराड़े,जितेंद राठौर,हर्ष मंडलोई,गणेश भावसार, अखिलेश गुप्ता व सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने अपने संस्मरण सुनाए।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ सुनील जैन, निर्मला मालवीय, हुकुमचंद खंडेलवाल,रीना व्यास, घनश्याम वाधवा,उमाशंकर
उपाध्याय,सुशीला गदले,बी.आर. तिरोले, अपूर्व उपाध्याय,महेश अग्रवाल,पार्षद निमिष बजाज सहित नियमित योगी व अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती ने किया दामोदर गर्ग ने आभार व्यक्त किया।











