विधायक कंचन तनवे ने ग्राम लोहारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर का किया अवलोकन।
हितग्राही गुलाब बाई ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विधायक का माना आभार।
खंडवा: खंडवा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हजारों हितग्राहियों को पक्के मकान का लाभ दिया गया है। सोमवार को विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने ग्राम लोहारी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी श्रीमती गुलाबबाई के घर का अवलोकन किया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस दौरान श्रीमती गुलाबबाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए विधायक कंचन मुकेश तनवे को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके नए घर का निरीक्षण करने पर गुलाबबाई ने कहा कि इस योजना ने उन्हें अपना खुद का आशियाना दिलाया है, जिसके लिए वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधायक कंचन मुकेश तनवे के आभारी हैं।
इस अवसर पर अमलपुरा मंडल अध्यक्ष श्याम फूलमाली, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप पटेल, भाजपा नेता आनंद पटेल सुनील जैन सतनाम होरा सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पक्का मकान प्रदान किया जा रहा है, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों की जीवनशैली में सुधार हो रहा है।












