Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

संवरा समाज ने निकाला रैली और हुआ दिपावली मिलन समारोह

संवरा समाज ने निकाला रैली और हुआ दिपावली मिलन समारोह

संवरा समाज ने निकाला रैली और हुआ दिपावली मिलन समारोह

भुवनेश्वर यादव :- महासमुंद (त्रिलोक न्यूज)

सरायपाली।महासमुंद जिले के सरायपाली में संवरा समाज के द्वारा आज भव्य रैली निकालकर समाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें समाज के महिला, पुरुष व युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के दौरान समाज के लोगों ने पारंपरिक परिधान पहनकर अपनी सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। रैली के पश्चात समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति के तौर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

समारोह में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया तथा युवा वर्ग को समाजिक एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में प्रेम, सद्भाव व एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। जिसमें संरक्षण:- जयदेव भोई, संगठन मंत्री:- शौकीलाल भोई,शवरी माता प्रान्तीय(पूजारी ):-चैतराम भोई, केन्द्रीय सदस्य:-दिलीप भोई आस पास के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!