
धान खरीद को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश, किसानों की सुविधाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
हरदोई। विवेकानंद सभागार में धान क्रय व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। बैठक में जनपद के समस्त धान क्रय केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर धान खरीद से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए केंद्रों पर आवश्यक संसाधन, तोल कांटा, बारदाने की उपलब्धता तथा भुगतान व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीद प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केंद्रों पर आने वाले किसानों के लिए पीने के पानी, छाया, बैठने की व्यवस्था तथा सुचारु तौल प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, मंडी सचिव, विपणन निरीक्षक एवं धान क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।













