रिपोर्टर – भव्य जैन
झाबुआ, 29 अक्टूबर 2025। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालय झाबुआ में “एकता दौड़ (Run for Unity)” का आयोजन किया जा रहा है।
यह दौड़ 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 7:30 बजे राजवाड़ा चौक झाबुआ से प्रारंभ होकर आजाद चौक, बस स्टैंड, जेल तिराहा, पुलिस अधीक्षक निवास होते हुए कलेक्टर कार्यालय झाबुआ पर संपन्न होगी।
इस अवसर पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ, विभिन्न सामाजिक संगठन एवं नागरिक बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे।
 
 
 













