ताज़ा ख़बरें

हरदोई बाइक पेड़ से टकराई , युवक की मौत**

शव गहरी खाही में मिला

बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत — शव खंती में मिला

पिहानी क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे खंती में युवक का शव और पास में गिरी बाइक देखी तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

मृतक की पहचान सतीश रैदास (30 वर्ष) पुत्र गेंदल, निवासी बनावा थाना हरियावा के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, सतीश अपनी पत्नी को जहानीखेड़ा छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान पिहानी के हरिया-शारदा नहर पुल के पास मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पलट गई और सतीश खंती में जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

पुलिस ने शव की तलाशी के दौरान जेब से मोबाइल फोन बरामद किया, जिसके माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि मृतक का ब्लूटूथ पेड़ की डाल पर लटका मिला, जिससे प्रतीत होता है कि हादसा काफी भीषण था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

त्रिलोक न्यूज हरदोई 📞8400440135

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!