
कादरचौक दिन शनिवार को थाना कादरचौक में थाना दिवस का आयोजन किया गया था कादरचौक थाना दिवस में शामिल होने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार अपने काफिले के साथ जा रहे थे तभी थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर पर खनन इंस्पेक्टर ने खनन करने वालों की दो ट्रैक्टर,एक जेसीबी को दबोच लिया। एसएसपी ने ट्रैक्टर और जेसीबी को थाना कादरचौक में खड़ा करवा दिया। उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।जेसीबी को पकड़े जाने के बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया और वह रोड पर अपने ट्रैक्टर ट्राली नजर आऐ









