Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

चोरी का आरोपी लखनादौन पुलिस की गिरफ्त में


सिवनी। लखनादौन पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेवरात जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । जानकारी के अनुसार प्रार्थीया जानकी बाई पति सतेन्द्र पटेल उम्र 30 साल निवासी चुरका ने रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 07/09/2025 को घर में ताला लगाकर खेत में काम करने चले गई थी शाम को घर वापस लौटी तो आलमारी टूटी थी जिससे सोने चांदी के जेवरात किमती करीबन 50000 रूपये को अज्ञात चोर इसके मकान का ताला तोडकर घर में घुसकर चोरी कर ले गया है। थाना पर अपराध पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी कर लखनादौन पुलिस टीम द्वारा आरोपी महेश पटेल को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया है। अभियुक्त 1 महेश पिता टेकराम पटेल उम्र 25 साल निवासी चुरका थाना लखनादौन जिला सिवनी। जप्त संपती चांदी के 01 जोड पायजेब, 03 जोडी पायल एवं सोने का 01 मंगलसुत्र जिसमें 02 पत्ती लगी है। कुल किमती 50000 रूपये। इस कार्यवाही में निरीक्षक के. पी. धुर्वे, उनि संतोष शर्मा, प्रआर. 466 ललता प्रसाद पटले, आरक्षक 74 अजयसिंह बघेल का योगदान रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!