
थाना बिलग्राम पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बिलग्राम, हरदोई: जनपद हरदोई के थाना बिलग्राम पुलिस ने एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिनांक 24.10.2025 को की गई।
थाना बिलग्राम द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, दिनांक 22.10.2025 को वादी सिराज पुत्र रियाज निवासी ग्राम दीवाली ने थाना बिलग्राम में एक तहरीर (शिकायत) दी थी। तहरीर में बताया गया था कि अभियुक्त अयान पुत्र शकील खां निवासी ग्राम दीवाली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई सहित चार अन्य लोगों ने मिलकर वादी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम में मुकदमा अपराध संख्या 512/25 धारा 115(2)/333/352/351(3) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
रिपोर्ट -त्रिलोक न्यूज हरदोई 📞8400440135











