
हरदोई पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले मे पूर्व प्रधान पर एफआईआर दर्ज
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू के हस्तक्षेप के बाद आरोपी पूर्व प्रधान पर दर्ज हुई एफआईआर
पत्रकार मोहम्मद आदिल पर हुएं हमले के मामले में आखिरकार हुई कार्रवाई
टड़ियावां थाना क्षेत्र के हर्रई नहर पुल के पास पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया
देवेंद्र सिंह बब्लू के इस प्रयास से पत्रकारों में एक नई उर्जा का संचार होगा
अभी तक तो पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखे जाते थे अब पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आवाज उठाई हैं
जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बब्लू ने घटना के बाद देर रात तक प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर उनके हस्तक्षेप के बाद हरदोई पुलिस ने रात 12 बजे मुकदमा दर्ज किया
जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर को टड़ियावां क्षेत्र में दबंगों पत्रकार मोहम्मद आदिल पर लाइसेंस बंदूक से हमला कर फायरिंग की थी,गनीमत रही कि गोली मिस हो गई और पत्रकार मोहम्मद आदिल की जान बच गई घटना के बाद प्रारंभिक स्तर पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे पत्रकारों में आक्रोश था, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और न्याय दिलाने के लिए निर्णाय
क भूमिका निभाई











