उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति केंद्र और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया

मुज़फ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति केंद्र और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया

योगेश कुमार ब्यूरो चीफ मुजफ्फरनगर

जिले में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने थाना मंसूरपुर स्थित मिशन शक्ति केंद्र और महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली का गहराई से अवलोकन किया और महिला संबंधी शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्हें पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने और शिकायतों पर त्वरित तथा प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अलावा, उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और महिला सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि हर महिला खुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सके

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!