
खण्डवा सराफा एसोसिएशन की साधारण सभा व दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न।
नक्षत्र गार्डन में हुआ गरिमामय आयोजन।
खंडवा। सराफा एसोसिएशन खंडवा का दीपावली मिलन समारोह गुरुवार को दोपहर में पारिवारिक माहौल में आयोजित हुआ। सराफा के सभी पदाधिकारी ओर सदस्यगण परिवार सहीत ‘दीपावली मिलन’ हेतु सम्मिलित होकर, समारोह को हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की अध्यक्ष आशीष सोनी ने सभी का अभिवादन कर शुभकामनाएं प्रेषित की। सचिव अतुल सोनी ने साल भर किये गए सफल कार्य का साधरण सभा मे वाचन किया। आय व्यव का ब्यौरा विकास पालीवाल द्वारा दिया गया।साधारण सभा दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ हुई । संतोष सराफ मुन्नालाल सोनी,मनोहरलाल सोनी ने अपनी बात प्रमुखता से रखी,साथ ही महिला मंडल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गये जिन्होने उत्साह से भाग लिया,एसोसिएशन द्वारा महिला मंडल की दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी,जिसमें काफी संख्या में महिलाओं, बच्चों ने भाग लेकर सुंदर,आकर्षक रंगोली का निर्माण किया उन सभी को पुरस्कृत किया,जिसमे प्रथम कु. श्रीजी सोनी,द्वितीय मुस्कान अभय सोनी,
प्रियांशी अतुल सोनी एवं तृतीय श्रीमती रूपा सोनी रही,इसका जजमेंट सुरेंद्र सिंह सोलंकी,तन्वी जोशी और हर्षिता चौहान द्वारा किया गया साथ ही सभा के उपरांत द्वितीय सत्र में दीपावली मिलन समारोह हुआ।मिलन समारोह पश्चात् अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को शुभमंगल कामनाये प्रेषित की। दीपावली मिलन कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाया। पदाधिकारीयो में महामंत्री उमाशंकर सोनी,अजय सोनी,हरेश सोनी,उपाध्यक्ष गोपाल सोनी,रजनीश जैन, सहसचिव धर्मेंद्र जौहरी, सहकोषाध्यक्ष राजेन्द्र जौहरी, विकास व्यास, सदस्यों में अनुराग सोनी,दीपक सोनी, प्रदीप जौहरी, गजेंद्र सोनी, जगन्नाथ सोनी,मनोज सोनी,संजय सोनी,ओमप्रकाश सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
 
 
 












