ताज़ा ख़बरें

*देवउठनी एकादशी पर होगा भव्य रुप से तुलसी विवाह आयोजन*

खास खबर

*देवउठनी एकादशी पर होगा भव्य रुप से तुलसी विवाह आयोजन*

खंडवा। किशोर नगर जूनियर एलआईजी स्थिति भगवत कृपा भवन के समीप कार्तिक मास में प्रति दिन महात्म्य कथा का वाचन मातृशक्ति श्रीमती कुमकुम उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है। देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर परंपरागत रुप से गोधूलि बेला में माता तुलसी विवाह का भव्य आयोजन भी होगा। यह जानकारी देते हुए किशोर नगर रहवासी संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि देवउठनी एकादशी के दिन संध्याकाल गोधुली बेला में तुलसीजी का भगवान शालीग्राम जी से विवाह का आयोजन पं श्याम सरमंडल के वैदिक मंत्रों एवं गगनभेदी रंगारंग आतिशबाजी के मध्य होगा। श्रीमती ज्योति ने बताया कि यहां कार्तिक मास की पूर्णिमा से महात्म्य कथा का वाचन प्रतिदिन निरंतर प्रातः 5 से 6 बजे तक जारी है। कथा के दौरान क्षेत्र की अनेक मातृशक्ति द्वारा श्रद्धा पूर्वक तुलसी माता एवं शालिग्राम का पूजन अर्चन कर कार्तिक मास कथा एवं कहानियों का श्रृवण किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!