
विकास की ओर बढ़ते कदम ओंकारेश्वर हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से इंदौर उज्जैन से जुड़ेगा।
पीएम श्री हवाई हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे 1 नवंबर को। 
  
  
 
खंडवा। खंडवा जिले को मध्य प्रदेश के 70 वें स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से पीएम श्री हेलीकॉप्टर सेवा की सौगात मिलने जा रही है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पीपीपी मोड से शुरू होने वाली हवाई सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक नंबर को राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल से प्रारंभ करेंगे। प्रदेश में अभी 3 सेक्टर में हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है। पहले सेक्टर में खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर, इंदौर, उज्जैन शामिल है। दूसरे सेक्टर में भोपाल, मढाई, पचमढ़ी तथा तीसरे सेक्टर में जबलपुर, बांधवगढ़ कान्हा नेशनल पार्क शामिल है। हेलीकॉप्टर में छे यात्री सिटें होगी। खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से इंदौर व महाकाल की नगरी उज्जैन से जुडेगी। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री यादव के साथ ही केंद्रीय विमानन मंत्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू, भारत के विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पर्यटन संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी हेलीकॉप्टर सेवा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे। हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन 20 नवंबर से प्रारंभ होगा। पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में 5 दिन किया जाएगा। खंडवा जिले को प्राप्त हेलीकॉप्टर सेवा के लिए जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर,मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, कंचन मुकेश तंनवे, छाया मोरै, महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, प्रवक्ता सुनील जैन ने मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।
 
 
 












