
लूट में फरार लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार पुलिस और लूटेरे की उसैहत रोड मामूरगंज के पास हुई मुठभेड़

कादरचौक — थाना पुलिस ने लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे लुटेरे सतपाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसैहत मामूरगंज रोड पर आम के बाग से लुटेरे को पकड़ा पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसकी बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसके कब्जे से लूट का एक सोने का कुंडल,तमंचा,कारतूस ,एक टार्च बरामद हुई।

यह मामला 28 अक्टूबर का है जहां कादरचौक क्षेत्र के गांव ततारपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति से लूटपाट की थी। यह दंपति शिवाया हमीरपुर निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी सावित्री के साथ जिला शाहजहांपुर से लौट रहे थे तभी रास्ते में दो बदमाशों ने रोक कर लूटपाट की थी। पीड़ित दंपति की शिकायत पर थाना कादरचौक पुलिस ने मामले को दर्ज किया और सूचना पर 27 अक्टूबर को ग्राम ककोड़ा के पास से थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव शेख नगला

निवासी वीरेश को गिरफ्तार किया था जिसके पास से लूट में प्रयोग बाइक, तमंचा,कारतूस लूट गया पर्स, आधार कार्ड और रुपए बरामद हुए थे जिसमें सत्यपाल निवासी गांव अठर्रा कुनिया थाना अलापुर इस घटना में वीरेश का साथी फरार था पुलिस फरार सत्यपाल की तलाश में दबिश दे रही थी वहीं 28/29 अक्टूबर की रात को पुलिस को सूचना मिली कि उसैहत मामूरगंज रोड पर आम की बाग में एक व्यक्ति छुपा है पुलिस ने बताई गई जगह पर दबिश दी तो लूटेरा सत्यपाल ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इसमें पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए लुटेरे सत्यपाल के ऊपर फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस की गोली आरोपी सत्यपाल के दाहिने पैर में लग गई पुलिस ने घायल के कब्जे से एक कुंडल,एक अवैध तमंचा,कारतूस,टॉर्च बरामद किया घायल लुटेरे को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने में थाना कादर चौक प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह और उनकी पूरी टीम साथ में मौजूद रही। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है।
 
 
 






