
सिवनी। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी से अमरवाड़ा रोड में ग्राम जाम के पुल पर शुक्रवार की शाम लगभग 7.30 बजे तेज रफ्तार से जा रहे एक डंपर चालक ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक घायल बताए जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बगदिरी चौरई थाना (छिंदवाड़ा जिला) निवासी विक्की उईके उम्र लगभग 22 वर्ष अपने साथी के साथ संदीप उइके की उम्र 15 वर्ष के साथ जा रहे थे। तभी डंपर की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटनास्थल पर विक्की उईके की मौत हो गई व संदीप उइके घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।