
*वकीलों ने यादव का स्वागत सम्मान किया।*
खण्डवा//म.प्र. शासन द्वारा एडव्होकेट देवेन्द्र सिंह यादव को जिला योजना समिति सदस्य नियुक्त किये जाने पर आज जिला अधिवक्ता संघ खण्डवा में बार अध्यक्ष रविन्द्र पाथरिकर पूर्व अध्यक्ष मोहन गंगराड़े के नेतृत्व में हर्षित विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर राकेश थापक प्रणय गुप्ता, अभय दुबे विजय चौधरी रंजन जैनी सुजान राठौर गिरीश तिवारी ने सम्बोधित किया।
अधिवक्ता श्रीमती पुष्पा गौर,मौसम गंगराड़े, मनीष बरोले जितेंद्र राउत सत्येंद्र तंवर,जसवंत परमार राजेश तिवारी,साकेत धात्रक नवीन हनवे अखिलेश्वर शर्मा संतोष गौर, मनोज फूलमाली नवीन हनवे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने श्री यादव का सम्मान कर जिला व प्रदेश संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।