
रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ – नवरात्रि के पावन अवसर पर केशव इंटरनेशनल स्कूल में आज भव्य कन्या पूजन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शारदा समूह संचालिका श्रीमती किरण जी शर्मा के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर उपप्राचार्य श्री जितेंद्र जी खतेड़िया ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात प्राचार्या श्रीमती शालू जैन ने मुख्य अतिथि श्रीमती किरण शर्मा जी का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया और उनके द्वारा समाज एवं शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को रेखांकित किया।
कन्या पूजन के पावन अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों ने प्राथमिक कक्षाओं की छात्राओं का पूजन कर नारी शक्ति का सम्मान किया। विशेष बात यह रही कि विद्यालय के ड्राइवर एवं क्लीनर भाइयों ने भी कन्या पूजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही विद्यालय द्वारा गोद लिए बाड़कुआ गाँव से कन्याओं को भी आमंत्रित किया गया था। सभी कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप भेंट दी गई और स्नेहपूर्वक सम्मानित किया गया। छात्राओं ने नौ देवी स्वरूप वेष धारण किया।
कार्यक्रम में शारदा समूह की CEO श्रीमती अंबिका जी टवली की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राजेश्वरी बुंदेला ने किया। शिक्षिका ज्योत्सना चौहान ने किरण मैम के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी अनुभव साझा किए। वहीं छात्रा ऋषिका मंगरिया ने भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर किरण मैम का जीवन परिचय काव्यात्मक रूप में सबके सामने रखा। कला शिक्षक आशीष पांडे ने उनका एक सुंदर चित्र बना कर बधाई दी।
विद्यालय की संचालिका श्रीमती किरण शर्मा जी का सम्मान विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। हाल ही में उन्हें भारतीय स्त्री शक्ति संगठन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। उनके सम्मान में विद्यालय परिवार ने सेवा कार्य भी किया, जिसके अंतर्गत विकलांग केंद्र के बच्चों को ड्राइंग बुक्स और रंग वितरित किए गए। विद्यालय के बच्चों ने वहाँ समय बिताया, उनके साथ गरबा नृत्य किया और नवरात्रि की खुशियाँ साझा कीं।
अपने उद्बोधन में किरण मैम ने कहा –
“जीवन में जो भी लक्ष्य तय करें, उस पर विश्वास होना चाहिए। साथ ही अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, अहंकार से केवल स्वयं का ही नुकसान होता है।”
सभी शिक्षकों ने कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का समापन हुआ।