
*श्वान टीकाकरण अभियान के अंतर्गत नगर निगम खंडवा द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी*
(महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के निर्देशन में संचालित अभियान)
खण्डवा//
नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा नगर क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग्स के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जन-जागरूकता हेतु श्वान टीकाकरण अभियान निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शहर में रेबीज जैसी बीमारियों की रोकथाम करना तथा नागरिकों को पालतू एवं आवारा कुत्तों के टीकाकरण के महत्व से अवगत कराना है।
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को वार्ड क्रमांक 3 सूरजकुंड एवं वार्ड क्रमांक 4 नीलकंठेश्वर क्षेत्र में श्वान टीकाकरण कार्य किया गया। इस दौरान 20 मेल डॉग एवं 10 फीमेल डॉग का वैक्सीनेशन किया गया तथा 5 डॉग्स को नसबंदी हेतु पकड़ा गया।
वहीं दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को वार्ड क्रमांक 8 साईं राम नगर एवं वार्ड क्रमांक 7 संत विनोबा भावे वार्ड में श्वान टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें 26 मेल डॉग एवं 21 फीमेल डॉग का वैक्सीनेशन किया गया तथा 5 डॉग्स को नसबंदी हेतु पकड़ा गया।
इस अभियान के दौरान क्षेत्रीय एनिमल लवर्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। साथ ही, आईईसी टीम द्वारा नागरिकों के बीच घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान एवं फीडिंग पॉइंट से संबंधित जानकारी दी गई। लोगों को यह भी बताया गया कि चिन्हित फीडिंग पॉइंट्स पर ही स्ट्रीट डॉग्स को भोजन दिया जाए, ताकि स्वच्छता और सुरक्षा दोनों बनाए रखी जा सकें।
वैक्सीनेशन के उपरांत प्रत्येक डॉग को विशेष कलर मार्किंग दी गई, जिससे उनकी पहचान आसानी से की जा सके और आगामी टीकाकरण या नसबंदी कार्य में सुविधा बनी रहे।
श्वान टीकाकरण कार्य चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमन काइंड, भोपाल संस्था द्वारा अधिकृत डॉ. दुर्गेश यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। निगम द्वारा यह कार्य नागरिक सहयोग से चरणबद्ध तरीके से आगे भी जारी रहेगा।