ताज़ा ख़बरें

गायक किशोर दा,लताजी को 12 घण्टे गीत गाकर गायको ने दी स्वरांजली।

स्वरांजलि कराओके म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सभी गायको को दिए गए प्रमाण पत्र।

गायक किशोर दा,लताजी को 12 घण्टे गीत गाकर गायको ने दी स्वरांजली।

स्वरांजलि कराओके म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सभी गायको को दिए गए प्रमाण पत्र।

खंडवा। स्वरांजलि कराओके म्यूजिकल ग्रुप , खंडवा के तत्वाधान में कराओके ट्रैक पर गायन का कार्यक्रम 5 अक्टूबर को माणिक्य वाचनालय में शानदार गीतो के साथ संपन्न हुआ जिसमे गायकों एवम गायिकाओं द्वारा 12 धंटे की शानदार प्रस्तुतियां दी गई ।समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की किशोर दा की पुण्यतिथि के पूर्व उनके पुश्तैनी मकान के पास माणिक्य वाचनालय में गायक कलाकारों ने प्रमुख गीतों में ‘ हम बंजारों की बात ‘ तेरे इश्क़ का मुझ पर ‘ ये लाल रंग, तेेरे चेेहरे में वो जादु हें, पल पल दिल के पास गुलाबी आखे जो तेरी देेखी संजय पूर्वे , भावना छाबड़िया एवम रोशनी पहलवान द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई अन्य कलाकारों में प्रमुख गायत्री स्वामी , श्वेता हरिसखी , रवि झंकार , प्रवीण सिराले , अमर गाठे राजिक मेनन द्वारा बेहतरीन गायिकी के गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं । कार्यक्रम में सम्मलित सभी गायकों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । प्रशस्ति पत्र पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अंकित कुमार एवम समाजसेवी सुनील जैन के हाथों प्रदान किये गए । ”संगीत ही हमारा जीवन है ” इसी उद्देश्य पर कार्य करते हुए संस्था ने बहुत ही शानदार आयोजन किया गया इसके लिए संस्था के संचालक गजानंद धात्रक ने संगीत कार्यक्रम की परंपरा को आगे बढ़ाने में एक शानदार पहल की है इसके लिए संचालक धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने एक शानदार आयोजन कर संगीत प्रेमियों में उत्साह और हर्ष का सृजन किया है । कार्यक्रम का संचालन श्वेता हरिसखी द्वारा किया गया एवम कार्यक्रम में सम्मलित सभी गायकों एवम संगीत प्रेमियों का रवि नीरज फनकार द्वारा आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!