ताज़ा ख़बरें

*सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता मैराथन का भव्य आयोजन*

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में स्वच्छता हेतु दौड़े नगरवासी

*सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता मैराथन का भव्य आयोजन*
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में स्वच्छता हेतु दौड़े नगरवासी

खण्डवा//सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत रविवार को स्वच्छोत्सव के पांचवें दिन नगर पालिक निगम एवं जिला पंचायत खंडवा द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन प्रातः 7 बजे नगर निगम तिराहे से प्रारंभ होकर घण्टाघर, केवलराम चौक होते हुए पुनः निगम तिराहे पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे , पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले, सहायक आयुक्त कु. प्रिया मेड़ा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, जोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमाली, आईईसी टीम सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, सी.वी. रमन एवं एम.एल.बी. स्कूल सहित अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी भी भारी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली और शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया।

मैराथन के समापन पर महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव द्वारा सभी प्रतिभागियों को केले का वितरण किया गया।

*इस अवसर पर महापौर ने कहा कि –* “स्वच्छ खंडवा हमारा संकल्प है और इस अभियान में नगर निगम, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थी मिलकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।आइए सभी मिलकर खंडवा को स्वच्छता में शीर्ष पर पहुंचाएं ।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!