उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

क्षेत्रीय स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में बांसगांव ब्लॉक का रहा दबदबा

इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग और भार वर्ग में बांसगांव के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ

अभिषेक यादव गोरखपुर

गोला गोरखपुर।जनता इण्टर कालेज दुबौली, गोरखपुर में चल रही क्षेत्रीय स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को तहसील बांसगांव के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम करते हुए कई पदक जीते। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग और भार वर्ग में बांसगांव के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग के विजेता : 50 किलोग्राम भार वर्ग में जगदीश सिंह इण्टर कालेज पाण्डेयपार की रोशनी विजेता रहीं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में चौरसिया इण्टर कालेज की अर्पिता सरोज ने बाजी मारी।

14 बालिका वर्ग के विजेता: 39 किलोग्राम भार वर्ग में चौरसिया इण्टर कालेज की सुनैना कुमारी विजेता रहीं। 42 किलोग्राम भार वर्ग में इसी विद्यालय की दिव्या चौरसिया विजेता रहीं। 46 किलोग्राम भार वर्ग में चौरसिया इण्टर कालेज की सावित्री चौहान विजेता रहीं।

19 बालक वर्ग के विजेता: 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रितम यादव पाली विजेता रहे। 57 किलोग्राम भार वर्ग में धीरज यादव पकड़ी विजेता रहे।

14 बालक वर्ग के विजेता: 35 किलोग्राम भार वर्ग में चौरसिया इण्टर कालेज के अंश चौहान विजेता रहे। 38 किलोग्राम भार वर्ग में पाली इण्टर कालेज के अंकित चौहान विजेता रहे। 41 किलोग्राम भार वर्ग में कनैचा इण्टर कालेज के शिवम यादव विजेता रहे। 44 किलोग्राम भार वर्ग में जनता इण्टर कालेज दुबौली के रोहित पासवान विजेता रहे। 48 किलोग्राम भार वर्ग में इसी विद्यालय के अभय यादव विजेता रहे। 52 किलोग्राम भार वर्ग में पाली के प्रितम यादव विजेता रहे। 57 किलोग्राम भार वर्ग में इण्टर कालेज पकड़ी के धीरज यादव विजेता रहे।

17 बालक वर्ग के विजेता: 45 किलोग्राम भार वर्ग में बांसगांव के श्याम प्रताप पाण्डेय विजेता रहे। 48 किलोग्राम भार वर्ग में गजपुर के आर्यन मिश्र विजेता रहे। 51 किलोग्राम भार वर्ग में गजपुर के अश्लेन्द्र विजेता रहे। 55 किलोग्राम भार वर्ग में दुबौली के विवेक कुमार विजेता रहे। 60 किलोग्राम भार वर्ग में कुसमौल के विवेक भारद्वाज विजेता रहे। 65 किलोग्राम भार वर्ग में दुबौली के प्रियांशू पाठक विजेता रहे। 71 किलोग्राम भार वर्ग में कौड़ीराम के कुनाल यादव विजेता रहे। 80 किलोग्राम भार वर्ग में इण्टर कालेज पकड़ी के प्रिंस राज विजेता रहे।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ, तहसील बांसगांव के खिलाड़ियों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का लोहा मनवाया और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी आगे इसी विद्यालय प्रांगण में होने वाली 69वीं जनपद व मण्डल स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में 18 से 21 सितम्बर तक जोर आजमाईस करेंगे।

इस अवसर पर सिद्धपीठ मदरिया के उत्तराधिकारी श्रीश दास महाराज, विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि सुबाष राय, प्रधानाचार्य सुरेश राम त्रिपाठी सहित अजय कुमार शुक्ल, अरुण राय ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर कुश्ती खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!