उत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा ख़बरें

अनाथ वृद्ध के सहारा बने समाजसेवी रोहित मिश्र

गद्दा, दरी, चादर और कंबल, सीलिंग फैन का सेट प्रदान किया

त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर

लाइट पंखा, बिस्तर नकद सहायता दी, पत्नी -बेटे की हो चुकी है मौत

गोला गोरखपुर। गोला क्षेत्र के देवलापार गांव में एक निर्धन ब्राह्मण परिवार प्रेम पाठक की पत्नी और बेटे के सिर से पहले पत्नी और अब बेटे का साया उठ गया, जिससे वे अनाथ हो गये। इस दुखद खबर के बाद समाजसेवी रोहित मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बृद्ध के लिए जरूरी सामान और आर्थिक मदद की।
रोहित मिश्रा ने सोमवार देवलापार गांव के अनाथ वृद्ध प्रेम पाठक के घर पहुंच कर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।, गद्दा, दरी, चादर और कंबल, सीलिंग फैन का सेट प्रदान किया गया। परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए समाजसेवी ने आर्थिक रुपये की नकद सहायता भी दी। इस मदद से बृद्ध को न केवल तात्कालिक राहत मिली, बल्कि उनके जीवन में कुछ स्थिरता भी आई।

बृद्ध को सहारा बनने का वादा
समाजसेवी रोहित मिश्रा ने अनाथ वृद्ध से वादा किया कि वे उन्हें अपनी परिवार की तरह देखभाल करेंगे और उनके हर सुख-दुख में साथ रहेंगे। उनकी इस संवेदनशील पहल और भरोसे ने बृद्ध को भावनात्मक सांत्वना प्रदान की। समाजसेवी ने कहा, “ये बृद्ध अब मेरे परिवार के हिस्सा हैं। जब तक मैं जीवित हूं, इनका पूरा ध्यान रखूंगा।” उनकी इस प्रतिबद्धता ने न केवल अनाथ को बल्कि पूरे गांव में सकारात्मक संदेश दिया।

समाज से मदद की अपील
समाजसेवी रोहित मिश्रा ने क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सक्षम लोगों से अपील की कि वे ऐसे बेसहारा और जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा, “यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने समाज के कमजोर वर्गों का सहारा बने. आगे कहा मैं जब तक जीवित हूं ऐसे परिवार की मदद करता रहूंगा साथ में,चंदन पाठक, नंगू पाठक , शैलेश पाठक, रांजेन्द्र पाठक, सोना पाठक, पंकज दुबे मौजूद रहे..

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!