
*बड़ौद खंड में संघ के शताब्दी वर्ष पर मंडल पथ

संचलन निकले।*
बड़ौद- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2 अक्टूबर विजयादशमी पर 100 वर्ष पूर्ण कर रहा हैं, इस वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष हैं शताब्दी वर्ष का पहला कार्यक्रम मंडलों और नगरों के पथ संचलन निकालना हैं इसी कड़ी में बड़ौद खंड के महुड़िया मंडल,झलारा मंडल और गुराडिया मंडल का पथ संचलन निकाला गया जिसमें मंडल में निवासरत सभी गांव के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश पहनकर अपने मंडल संचलन में भाग लिया। महुडिया मंडल का एकत्रीकरण खंदवास में हुआ,झलारा मंडल का एकत्रीकरण कंकडेल में हुआ तथा गुराडिया मंडल का एकत्रीकरण पिपलिया विजय में हुआ जहां से संचलन प्रारंभ हुए,संचलन से पहले सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने स्थान पर योग,समता एवं आसन का प्रकट कार्यक्रम किया।मंडल संचलन से पहले मंडलों के सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क करके स्वयंसेवकों से संचलन में चलने एवं अपनी गणवेश पूर्ण करने का आग्रह किया जगह-जगह पर मंडल संचलन पर गांव के लोगों ने पुष्पों द्वारा स्वयंसेवकों का अभिवादन किया,महुडिया मंडल में सामाजिक समरसता के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की अध्यक्षता वहां के वरिष्ठ रामलाल जी मालवीय से करवाई जिससे वहां पर उपस्थित समाजजन प्रफुल्लित हो उठा,और सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण दिया। महुडिया मंडल में श्री सेवकराम जी प्रजापति ग्राम विकास जिला संयोजक एवं झलारा मंडल में श्री जगदीश जी परमार कुटुंब प्रबोधन सह जिला संयोजक, गुराडिया मंडल में श्री भूपेंद्रसिंह जी परिहार,धर्म जागरण जिला संयोजक द्वारा उद्बोधन दिया गया,जिसमें शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन की बात की गई। जानकारी बड़ौद खंड कार्यवाह श्री सुरेश राठौर द्वारा दी गई।









