*शिवाजी चौक का नाम बदलकर अतिक्रमण चौक किया जाए:- शिवसेना*
*बस स्टैंड पर फल फ्रूट वालों का स्थाई कब्जा जिम्मेदारों ने मुंदी आंखें*
खंडवा। नगर पालिका निगम के जिम्मेदारों की नाकामियों का खजियामा ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। शिवाजी चौक स्थित बस स्टैंड फल फ्रूट व्यवसाईयों के स्थाई कब्जे में होने से आए दिनों गंभीर दुर्घटनाओं का सिलसिला निरंतर जारी है। यातायात पुलिस प्रशासन भी दुर्घटना होने पर व्यवसाईयों को हटाने की कार्रवाई कर अपने कार्य से मुक्त हो जाता है। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी प्रति गुरुवार यहां पर अघोषित हाट बाजार भी संचालित हो रहा है। यह आरोप लगाते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि वर्षों से शिवाजी चौक पर बस स्टैंड संचालित हो रहा है किंतु चंद व्यवसाईयों द्वारा पैसे की लालच में राहगीरों की जान को जोखिम में डालकर चार पहिया ठेला बीच रोड पर खड़ा कर स्थाई अतिक्रमण कर मार्ग को छोटा कर दिए जाने से आए दिनों गंभीर दुर्घटनाओं के चलते राहगीरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। किंतु इस ओर न तो नगर निगम के जिम्मेदारों का ध्यान है और ना हीं जिला प्रशासन का। यह उचित होगा कि नगर निगम प्रशासन शिवाजी चौक का नाम बदलकर अतिक्रमण चौक कर दे। वही कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए प्रति गुरुवार मुख्य मार्ग को घेर कर अघोषित हाट बाजार लगने से हालात और भयानक होते जा रहे हैं। श्री भावसार ने कहा कि यदि शीघ्र ही शिवाजी चौक से इन फल व्यवसायियों का अतिक्रमण हटाया नहीं गया तो शिवसेना उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी एवं जवाबदारी निगम प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।












