राजस्थान

संघ शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर चौमहला नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया।

चौमहला।झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में संघ शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर चौमहला नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन नगर के आदर्श विद्या मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ जो नगर के कोलवी रोड, नीचे मंडी, पंचायत भवन रोड, कुंडला रोड, गयात्री मंदिर रोड से होता हुआ अदालत रोड, आडा बाजार, कोलवी रोड होता हुआ वापस आदर्श विद्या मंदिर परिसर में पहुंचा। पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाते हुए कदमताल करते हुए चल रहे थे। संचलन का जगह-जगह नगर में स्वागत द्वार लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं समापन के दौरान स्वयं सेवकों को अल्पाहार कराया गया।इस दौरान पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!