ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

भूमि दानदाता के कारण बच्चों को मिला छात्रावास का तोहफ़ा

शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के प्रयास से ग्राम पाकर बघर्रा में वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
डिंडौरी :

विकासखंड डिंडौरी के ग्राम पाकर बघर्रा के बच्चों और ग्रामीणों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब वर्षों से लंबित जूनियर बालक छात्रावास की मांग पूरी हुई। इस उपलब्धि के पीछे शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के सतत प्रयास और ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री नंदू सिंह नेताम के भूमि दान का बड़ा योगदान रहा।
ग्राम में लंबे समय से छात्रावास निर्माण की मांग की जा रही थी, लेकिन उपयुक्त भूमि उपलब्ध न होने के कारण कार्य अटका हुआ था। इस बीच, श्री नंदू सिंह नेताम ने अपनी निजी भूमि दान कर एक मिसाल कायम की। उनके इस योगदान से निर्माण का रास्ता साफ हुआ और विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सर्वसुविधायुक्त छात्रावास का निर्माण सुनिश्चित कराया।
छात्रावास के लोकार्पण के अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने भी इस सुविधा को गांव के विकास में मील का पत्थर बताया। विधायक श्री धुर्वे ने भूमि दानदाता श्री नंदू सिंह नेताम का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया और उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। अब इस छात्रावास में रहकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे के प्रति हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!