ताज़ा ख़बरें

नर्मदापुरम कालोनी में भगवान गणेश को लगा 56 भोग

नर्मदापुरम कालोनी में भगवान गणेश को लगा 56 भोग
लुभा रही आकर्षक चलित झांकी, दूर दूर से पहुंच रहे भक्त
खंडवा। सब देवों में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश का दस दिवसीय गणेश महोत्सव धार्मिक उल्लाहस के साथ मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख स्थानो एवं चौराहों पर जहां बड़ी आकर्षक प्रतिमा एवं आकर्षक स्थाई झांकियां का निर्माण किया गया है। वहीं सनातन परंपरा का निर्वहन करते घर घर भगवान श्री गणेश की आकर्षक छोटी बड़ी मूर्ति विराजमान कर पूजा अर्चना की जा रही है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शहर की नर्मदापुरम कालोनी में साध परिवार द्वारा प्रतिवर्ष श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक चलित झांकी का निर्माण किया जाता है। इस वर्ष भी आकर्षक झांकी के माध्यम से भगवान श्री गणेश अपने माता पिता की परिक्रमा करते, नरसिंह अवतार, भगवान विष्णु का विराट रूप के साथ आकर्षक गणेश प्रतिमा रंग बिरंगी लाइटिंग के बीच विराजमान की गई है। सीए आदर्श मुकेश साध द्वारा निर्मित झांकी को निहारने आस पास के कलोनीवास पहुंच रहें है। गणेश उत्सव के पंचम दिवस के दिन 56 भोग (1101 लड्डू) का भोग लगाया गया। इस दौरान आरती में और छप्पन भोग में बड़ी संख्या दर्शनार्थी उपस्थित थे। आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!