उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमेरठ

एयर इंडिया ने बताया कि इंदौर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, घटना की जानकारी नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है और तकनीकी खराबी की जांच इंजीनियरों की टीम कर रही है। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए स्पष्ट किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मेरठ। पुलिस लाइंस में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दब गए। यह हादसा रविवार की रात हुई बारिश के कारण पुलिस लाइंस की जर्जर इमारत में हुआ। सभी आठों लोगों को समय रहते मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मेरठ पुलिस लाइन के पी ब्लॉक में स्थित एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस मकान में पुलिस विभाग में तैनात ओंकार और उनका परिवार रहता है। छत गिरने के समय मकान में कुल आठ सदस्य थे। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं एडीजी भानु भास्कर भी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घायल परिवार के सदस्यों का हालचाल जाना।

एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि घायलों में से एक का इलाज अभी चल रहा है जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि परिवार को जल्द ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने सभी जर्जर मकानों की जांच कराने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाइंस में कई मकान जर्जर हालत में हैं, जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता बढ़ गई है।

इस घटना के बाद पुलिस लाइंस की महिलाओं ने एडीजी से मांग की कि जल्द ही सभी जर्जर मकानों का सर्वे कराया जाए और सुरक्षित आवास मुहैया कराया जाए, ताकि परिवार डर के माहौल में न रहें। एडीजी ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही जर्जर इमारतों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!