Seoni newsताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसिवनी

छपारा – भीमगढ़ मुख्यालय के नजदीक सागौन के दो हरे-भरे पेड़ काट कर अज्ञात चोर ले उड़े


मध्य प्रदेश की सिवनी जिले के छपारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत भीमगढ़ सर्कल के भीमगढ़ मुख्यालय के नजदीक सागौन के दो हरे-भरे पेड़ अज्ञात चोर मशीन के जरिए काट कर ले उड़े हैं।
वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के तौफीक खान जनपद सदस्य वन अमले पर लापरवाही के लगाए आरोप वन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में, दिन-दहाड़े काटे जा रहे हैं पेड़
चोरों ने दिन के उजाले में काट डाले पेड़, भीमगढ़ वन विभाग बना रहा तमाशबीन
जंगल कटने की सूचना के बावजूद वन विभाग ने नहीं लिया संज्ञान,आखिर किसकी लापरवाही?

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!