अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

पत्रकार स्थायी समिति के बैठक में प्रशासन ने पत्रकारों को समन्वय बनाने का दिया आश्वासन

कुशीनगर जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम उपस्थित पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने उपरांत एक एक करके पत्रकारों से समस्या की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की उपस्थित में पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समन्वय बनाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया।

कुशीनगर जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम उपस्थित पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने उपरांत एक एक करके पत्रकारों से समस्या की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की उपस्थित में पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समन्वय बनाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया।

पत्रकारों की विभिन्न मांग में पत्रकारों के बैठने के लिए स्थान, मान्यता प्राप्त पत्रकारों का जिला प्रशासन का अलग मोबाईल ग्रुप बनाना, टोल टैक्स पत्रकारों से न लिया जाय, मान्यता प्राप्त पत्रकारों का लिस्ट जिले के हर थाने में उपलब्ध कराना, सूचना कार्यालय कलक्ट्रेट के पास रखना तथा स्थायी समिति की बैठक हर तीन महिने करना प्रमुख रही। जिस पर जिलाधिकारी एंव कप्तान द्वारा आश्वासन

दिया गया। डीएम ने कहा कि आपकी मांग में हर तीसरे महिने स्थायी समिति की बैठक होगी। पुलिस कप्तान ने कहा कि हर थाने स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की लिस्ट भेज दी जायेगी। डीएम ने प्रभारी जिला सूचना अधिकारी को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अलग अलग ग्रुप बनाए जाने सहित मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची जनपद के वेबसाइट पर अपलोड कराए जाने का निर्देश दिए गए।

अन्त में यूनाइटेड न्यूज इंडिया न्यूज एजेसी के जिला संवाददाता भानु प्रताप तिवारी ने जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बैठक में एडीएम वैभव मिश्रा, एसडीएम मु० जफर, मान्यता प्राप्त पत्रकार स्वतंत्र भारत के जिला संवाददाता अनिल कुमार पांडेय, जनता की राह के संपादक प्रभुनाथ गुप्ता, दैनिक मदर के जिला संवाददाता सतीश मणि त्रिपाठी, ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय, सूचना विभाग के जियाउद्दीन अंसारी, सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!